शादी से पहले युवती पर Acid Attack; बाइक सवारों ने पहले 100 मीटर तक दौड़ाया, फिर फेंक दिया तेजाब

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 04:47 PM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर शादी से पहले एक युवती पर ऐसिड अटैक किया गया है। आरोपियों ने घर से कुछ ही दूरी पर युवती का पीछा करना शुरू कर दिया। शक होने पर युवती भागने लगी। तभी आरोपियों ने उस पर तेजाब फेंक दिया। भागने की वजह से तेजाब युवती की पीठ पर आ गया और पीठ जल गई। इसके बाद उसने शोर मचाया और लोगों को जमा किया। लोगों के आते ही आरोपी भाग गए और युवती को अस्पताल में भर्ती किया गया।

घर में चल रही थी शादी की तैयारियां 
जानकारी के मुताबित, घोसी कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी गांव में घर से कुछ दूरी पर गुरुवार की दोपहर युवती पर बाइक सवार दो नकाबपोशों ने तेजाब फेंक दिया। दरअसल, गांव की रहने वाली युवती की 27 मई को शादी होने वाली थी। उसके पिता की मौत हो चुकी है और भाई छोटा है, इसलिए वह खुद ही अपनी शादी की तैयारियां कर रही थी। गुरुवार को वह बैंक से 20 हजार रुपये निकालकर घर आ रही थी। वह गांव के मुख्य मार्ग के सिवान के पास पहुंची थी कि पीछे से एक बाइक सवार ने उसे रोका। बाइक पर सवार बदमाश ने तेजाब की बोतल बाहर निकाली। यह देख युवती भागने लगी। जिससे फेंका गया तेजाब उसके पीठ पर आ गिरा, जिससे युवती बुरी तरह से घायल हो गई। 

जांच में जुटी पुलिस 
ऐसिड अटैक के बाद भी युवती 100 मीटर तक भागती रही और चिल्लाने लगी। जिससे लोग जमा हो गए। जिन्हें देखकर आरोपी भाग गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवती को बड़राव सामुदायिक स्यास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखकर उसे रेफर कर दिया। युवती का इलाज आजमगढ़ जिले में एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और हर पहलु पर जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रगी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static