बरेली: कॉलेज चेयरमैन को गोली मारने वाला छात्र और उसका दोस्त गिरफ्तार, पड़ोसी से लिया था तंमचा

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 05:51 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली (Bareilly) स्थित लोटस इंस्टिट्यूट के चेयरमैन को गोली मारने वाले कॉलेज के ही छात्र श्रेष्ठ सैनी और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
- BJP के पूर्व MLA ने 55 साल की उम्र में की 12वीं पास, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं UP के 403 विधायक?
इस दिन रामलला होंगे विराजमान: प्राण प्रतिष्ठा की शुभ तिथि हुई तय...शिरकत करेंगे कई बड़े नेता

आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए पड़ोसी से लिया था तंमचा
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि श्रेष्ठ को फरीदपुर बीसलपुर रोड अंडर पास के नीचे से समय करीब साढे 10 बजे तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए श्रेष्ठ सैनी में बताया कि उसने पड़ोसी सक्षम सैनी से तमंचा और कारतूस लिए थे। आरोपी के पास से बरामद तमंचा वहीं था, जिससे उसने चेयरमैन पर हमला किया था। उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ से मिली जानकारी के आधार पर सक्षम सैनी को भी धर दबोचा गया। तलाशी में सक्षम सैनी के पास से 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर तमंचा बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर सक्षम को भी गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणो के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।      

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
पति की शर्मनाक करतूत! पत्नी पर बनाया बड़े भाई के साथ रहने के लिए दबाव, मामला दर्ज

- पहाड़ों की वादियो में पति अतीक अहमद संग शाइस्ता परवीन, पूरी फैमिली की एल्बम आई बाहर

काॅलेज से निलंबित करने पर मारी थी चेयरमैन को गोली
गौरतलब है कि लोटस इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेन्ट कॉलेज में बी फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र श्रेष्ठ सैनी काफी ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करता था। उसको कई बार मना किया गया, लेकिन नहीं माना तब उसे निलंबित कर दिया गया। इसके बाद गुस्साए श्रेष्ठ ने बीते 26 अप्रैल को कालेज के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल को गोली मार दी, जो उनके चेहरे पर लगी थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static