बस्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा: 600 पैरामेडिकल छात्रों से डकार लिए 6 करोड़…मार्कशीट मिली तो निकली फर्जी

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 03:37 PM (IST)

बस्ती, (विवेक श्रीवास्तव): जिले में शिक्षा माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हैं की पैसों के लिए छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। छात्रों के परिजन अपनी गाढ़ी कमाई से अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए एडमिशन कराते हैं, ताकि उनका बच्चा पढ़ लिख कर अपने पैरों पर खड़ा हो सके, लेकिन जब छात्र पढ़ कर स्कूल से डिग्री लेकर बाहर निकले और पता चले की सालों की पढ़ाई और लाखों की फीस देने के बाद उन्हें डिग्री के नाम पर कागज का टुकड़ा पकड़ा दिया गया है जिसकी कोई मान्यता नहीं है। अब जरा सोचिए अपना समय और पैसा बर्बाद करने के बाद छात्रों को पता चला की अब उनके भविष्य का क्या होगा।
PunjabKesari
ऐसा ही एक मामला बस्ती सदर कोतवाली के पटेल चौक पर सरदार पटेल पैरामेडिकल कॉलेज से जुड़ा है, शिक्षा माफियाओं ने 5 साल पहले बकायदा फर्जी पैरा मेडिकल कॉलेज खोला, बड़े-बड़े बोर्ड और प्रचार प्रसार से फर्जी कॉलेज को प्रमोट किया। इस कॉलेज में ANM, JNM, D PHARMA और BSA नर्सिंग में एडमिशन शुरू किया गया, बीते 5 वर्षों से लगभग 600 छात्रों का एडमिशन लिया गया, लगभग 6 करोड़ रुपए इनसे पढ़ाई की फीस के नाम पर वसूला गया। बकायदा फर्जी कॉलेज में छात्रों का एडमिशन कर पढ़ाई लिखाई शुरू की गई, शिक्षा माफियाओं ने बकायदा वेबसाइट बना रखा था जब छात्र साइट पर मार्कशीट चेक करते थे तो वहां पर उनका डिटेल शो करता था। जिससे छात्रों को शक नहीं हुआ लेकिन जब कुछ छात्र आगे की पढ़ाई के लिए अन्य कॉलेज में अप्लाई किया तो जांच में डिग्री ही फर्जी निकली। इस नाम का कोई पैरा मेडिकल कॉलेज रजिस्टर्ड ही नहीं था। छात्रों को जब अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तो हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख कर कॉलेज प्रबंधक फरार हो गए। वहीं छात्रों ने फर्जी कॉलेज और प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डीएम कार्यालय का घेराव किया। इस घेराव में 600 छात्र शामिल हुए।
PunjabKesari
वहीं इस मामले पर डीएम प्रियंका निरंजन ने एडीएम के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है। कॉलेज को सील कर दिया गया है। डीएम ने बताया की जनपद में 6 पैरा मेडिकल कॉलेज मान्यता प्राप्त हैं, लेकिन सवाल उठता है की जब जिले में 6 पैरा मेडिकल कॉलेज ही मान्यता प्राप्त हैं तो दर्जनों की संख्या में आखिर कैसे कॉलेज चल रहे हैं। अगर जिले में चल रहे सभी पैरा मेडिकल कॉलेजों की जांच करा ली जाए तो बड़े पैमाने पर शिक्षा माफियाओं का खुलासा हो सकता है जो छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static