1 लाख 64 हजार का फोल्डिंग फोन सिर्फ ₹47,000 में, Samsung की डील उड़ा देगी होश!
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 02:47 PM (IST)

UP Desk: अगर आप एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो Samsung की लेटेस्ट डील आपके होश उड़ा सकती है। Samsung Galaxy Z Fold 6, जिसकी लॉन्च कीमत ₹1,64,999 है, अब कई तरह के ऑफर्स और एक्सचेंज बेनिफिट्स के बाद बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है। सही ऑफर्स का इस्तेमाल करके यह फोन आपको सिर्फ ₹47,000 के आसपास मिल सकता है।
क्या है इस शानदार डील में?
Amazon पर इस समय Galaxy Z Fold 6 की कीमत ₹1,24,299 है। अगर आप बैंक ऑफर का फायदा उठाते हैं, तो इसमें ₹1,250 तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। साथ ही Amazon Pay ICICI Bank कार्ड से पेमेंट करने पर करीब ₹3,728 का कैशबैक भी मिल सकता है। इन ऑफर्स को मिलाकर फोन की प्रभावी कीमत ₹1,19,321 तक आ जाती है।
एक्सचेंज से मिलेगी और बड़ी छूट
अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है, तो उसे एक्सचेंज करके आप इस डिवाइस पर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं। Amazon के एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक को उनके पुराने फोन की स्थिति और मॉडल के आधार पर ₹74,850 तक की छूट मिल सकती है। उदाहरण के लिए, Galaxy S24 Ultra (1TB) जैसे हाई-एंड फोन पर आपको ₹44,000 तक का एक्सचेंज बेनिफिट मिल सकता है। सभी ऑफर्स मिलाकर यह फोन लगभग ₹47,000 की कीमत में मिल सकता है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 के टॉप फीचर्स
डिस्प्ले: 7.6 इंच QXGA+ Dynamic AMOLED 2X (120Hz), 6.3 इंच HD+ कवर स्क्रीन
कैमरा: 50MP (वाइड) + 10MP (टेलीफोटो) + 12MP (अल्ट्रावाइड), 4MP अंडर-डिस्प्ले और 10MP सेल्फी कैमरा
बैटरी: 4,400mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग
स्टोरेज: 256GB और 512GB वेरिएंट
रजिस्टेंस: IP48 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस
बताया जा रहा है कि फोन की सेल 24 जुलाई से शुरू हो रही है और माना जा रहा है कि यह अब तक का सबसे मजबूत और एडवांस Fold सीरीज़ फोन है।