बस्तीः निर्माण कार्यों में धांधली, 7 ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 08:22 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती में ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी निर्माण कार्यों में लापरवाही और धांधली बरतने के दोषी पाए जाने पर सात ग्राम पंचायत अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। 

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गुरूवार को यहां बताया है कि जिले के ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, अंत्येष्टि स्थल तथा अन्य कार्यो में लापरवाही और धांधली बरतने के दोषी पाए गए सात ग्राम पंचायत अधिकारियों को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि निलंबित किये गये ग्राम पंचायत अधिकारियों में पिपरा, चंद्रपति हरपालपुर, पांडारी, डिहाफैरस तथा बेलोहा के सात ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत प्रधानों को दोषी मानते हुए कारण बताओ नोटिस दिया गया है। 

निरंजन ने बताया है कि जिले भर में अभियान चलाकर सरकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति का जांच कराया जा रहा है7 जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों का पांच सदस्यों की टीम गठित किया गयी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static