वर्ष 2017 से पहले यूपी में कारोबार स्थापित करने के लिए माहौल नहीं था: सीएम योगी

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 03:31 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 2017 से पहले इस प्रदेश में कारोबार स्थापित करने के लिए ना तो माहौल था और ना ही सरकार के पास कोई दृष्टिकोण था। योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह सही है कि वर्ष 2017 से पूर्व उत्तर में ऐसा माहौल नहीं था कि हम उद्यमियों को यहां उद्योग लगाने के लिए कह सकते थे। ना ही तत्कालीन सरकार के पास इसके लिए कोई दृष्टिकोण था।” उन्होंने कहा, “उनके (पूर्ववर्ती सरकारों) सीमित हित और सीमाएं थीं। उनके पास उप्र के विकास के लिए दृष्टिकोण की कमी थी।”

ई-कॉमर्स के माध्यम से एक नए युग का सूत्रपात हुआ हैः योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि पूर्ववर्ती सरकारें केवल सत्ता में बने रहने को लेकर चिंतित थीं, जिससे “उप्र और यहां के लोगों की पहचान का संकट खड़ा हुआ।” उन्होंने राज्य में औद्योगिक इकाइयों के लिए नकद प्रोत्साहन के संबंध में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली जीत के बाद योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा कि हमने डिजाइन, तकनीक, मार्केट समेत विभिन्न पहलुओं पर कार्य करके हमने पैकेजिंग और एक्सपोर्ट पर फोकस किया, लेकिन इसको और गति देने का कार्य तब हुआ जब फ्लिपकार्ट ग्रुप हमारे साथ जुड़ा और ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के रूप में जब उसने सेवाएं देनी प्रारंभ की तो ओडीओपी योजना न केवल प्रदेश बल्कि देश व दुनिया में प्रसिद्धि पाती दिखाई दी। स्वाभाविक रूप से ई-कॉमर्स के माध्यम से एक नए युग का सूत्रपात हुआ है।

असंभव दिखने वाले कार्य को बनाया संभवः योगी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के किसी भी मार्केट तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचाने का कार्य पहले कठिन लगता था मगर आज तकनीक ने इस असंभव से दिखने वाले कार्य को न केवल संभव बनाया, बल्कि इसे नई दिशा भी दी। इसी दिशा में आज लखनऊ कमिश्नरी से जुड़े हुए जनपद उन्नाव में व दूसरा प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विख्यात वाराणसी में स्थापित किया गया है। हम देख सकते हैं कि कितने जॉब इससे क्रिएट हो सकते हैं, साथ ही वेयरहाउस होने के कारण आप अच्छी सर्विसेस दे पाते हैं जो जिससे प्रत्येक ग्राहक के साथ न्याय किया जा सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static