दिवाली से पहले परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़:  बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई मां, त्याग दिए प्राण

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 10:49 AM (IST)

कौशांबी ( कुलदीप द्विवेदी ): उत्तर प्रदेश के देवीगंज बाजार क्षेत्र में एक दुःखद घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। यहां पर 52 वर्षीय मुन्ना अग्रहरि का इलाज बीते एक हफ्ते से इलाहाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। ब्रेन हेमरेज के कारण उनकी मृत्यु हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनते ही 72 वर्षीय मां तारा देवी गमजदा होकर अपने प्राण त्याग बैठीं। डॉक्टरों ने सभी प्रयास किए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। एक ही परिवार से मां-बेटे की मौत की खबर फैलते ही पूरे देवीगंज बाजार में मातम छा गया। रिश्तेदारों और स्थानीय लोग बेहद दुखी हैं, और घर-गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार, मुन्ना अग्रहरि पिछले एक हफ्ते से गंभीर स्थिति में इलाजरत थे। तारा देवी का बेटे से गहरा लगाव था, और उनकी अचानक मृत्यु की खबर सुनते ही उनकी भी तबीयत बिगड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सांत्वना दी। अभी मुन्ना अग्रहरि और तारा देवी का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि उन्होंने इतनी दुःखद घटना पहले कभी नहीं देखी। पूरा देवीगंज बाजार शोक में डूबा है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static