अमेठी में दिखा स्मृति ईरानी की कोशिश का नतीजा, केंद्रीय विद्यालय की हुई शुरुआत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 03:01 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में लगातार सक्रिय केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी की कोशिश रंग लाई है। दरअसल, लंबे इंतजार के बाद यहां केंद्रीय विद्यालय में 30 अगस्त से कक्षाएं संचालित होने जा रही हैं।

संगठन के अपर आयुक्त के आदेश के बाद विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य केपी यादव ने प्रवेश पंजीकरण की सूचना जारी कर दी है। आज से केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक के प्रवेश के लिए पंजीकरण एवं प्रवेश हेतु सूचना प्रकाशित होगी। एक अगस्त से पंजीकरण व प्रवेश फार्म जमा होगा। यह प्रक्रिया 14 अगस्त तक चलेगी। चयनित अभ्यर्थियों की सूची 21 अगस्त को जारी होगी और प्रवेश प्रक्रिया 21 से 29 अगस्त तक चलेगी। 

स्मृति ईरानी के पीआरओ विजय गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संचालन से यहां के बच्चों को फायदा होगा। दीदी विद्यालय की स्थापना के लिए लगातार सक्रिय थी, जल्द ही विद्यालय का अपना भवन ताला में बनकर तैयार होगा। लंबे समय से अधूरी मांग पूरी होने पर खुशी का एहसास हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static