राष्ट्रवाद के नाम पर समाज को बांटना चाहती है बीजेपी - राष्ट्रगान ''जन गण मन'' को बदलने की कोशिश कर रही सरकार: असीम वकार

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 12:48 PM (IST)

लखनऊ: असदुद्दीन ओवैसी की ( पार्टी एआईएमआईएम) के प्रवक्ता असीम वक़ार ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर राष्ट्रगान को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। मीडिया से बातचीत में असीम वक़ार ने कहा कि “वन्दे मातरम्” को लेकर बनाया जा रहा माहौल महज एक बहाना है, जबकि असल उद्देश्य देश के राष्ट्रगान जन गण मन को बदलने की कोशिश करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी, आरएसएस और मोदी सरकार की नीयत राष्ट्रगान के प्रति साफ नहीं है।

सरकार की मंशा पर उठाए सवाल 
असीम वक़ार ने कहा कि देश का राष्ट्रगान संविधान और स्वतंत्रता संग्राम की भावना से जुड़ा हुआ है, लेकिन मौजूदा सरकार बार-बार ऐसे मुद्दे उठा रही है, जिससे यह संदेह पैदा होता है कि वह राष्ट्रगान के मूल स्वरूप को लेकर असहज है। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार पहले यह स्पष्ट करे कि वह राष्ट्रगान जन गण मन के पक्ष में है या उसके विरोध में।

राष्ट्रवाद के नाम पर समाज को बाटने का आरोप 
एआईएमआईएम प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रभक्ति का प्रमाणपत्र देने की राजनीति बंद होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रही है और संवैधानिक मूल्यों से ध्यान भटका रही है। वक़ार ने यह भी कहा कि राष्ट्रगान को लेकर किसी भी तरह का भ्रम या बदलाव देश की एकता और अखंडता के लिए घातक हो सकता है।

राष्ट्रगान के मुद्दे पर खुली बहस कराए सरकार 
असीम वक़ार ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से अपील की कि वे संसद में इस मुद्दे को मजबूती से उठाएं। उन्होंने कहा कि सदन में सरकार से सीधे सवाल पूछा जाना चाहिए कि क्या वह राष्ट्रगान के प्रति पूरी तरह वफादार है या नहीं। उन्होंने मांग की कि सरकार संसद में अपना रुख स्पष्ट करे और राष्ट्रगान के मुद्दे पर खुली एवं विस्तृत बहस कराए, ताकि देश की जनता को सच्चाई पता चल सके। असीम वक़ार ने कहा कि संविधान और राष्ट्रगान की गरिमा से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static