भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा धर्म को ठेस पहुंचाईं: अखिलेश

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 08:21 PM (IST)

इटावा (अरवीन): उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इटावा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया। अखिलेश यादव ने कहा, "...कुंभ में जितने भी श्रद्धालु आए उनका भरोसा तब बढ़ा जब मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमने महाकुंभ के लिए 100 करोड़ लोगों के आगमन की तैयारी की है... जब लोगों ने देखा कि बड़े-बड़े, संपन्न और प्रतिष्ठित लोगों को निमंत्रण जा रहा है तो उनका भरोसा बढ़ा।

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा झूठ यह है कि 144 वर्षों के बाद (महाकुंभ) हो रहा है... बजट के भाषण में ये बात लिखी है कि हर बार कुंभ का आयोजन 144 वर्षों बाद ही होता है... यह डबल इंजन सरकार नहीं है... ये डबल ब्लंडर वाली सरकार है। अखिलेश बोले कि सरकार के बजट व घोषणा पत्र,उस बजट की स्पीच की दूसरी लाइन में ये उल्लेखित है कि हर नियत समय में कुंभ का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा धर्म को ठेस पहुंचाई है। अखिलेश बोले कि समाज में धर्म व्यापार का समाज नहीं हो सकता,जो लोग कुंभ को व्यापार समझ रहे है वो लोग सबसे ज्यादा हिन्दू धर्म को ठेस पहुंच रहे है।

अखिलेश बोले मुख्यमंत्री यदि महाकुंभ में हुए 3 लाख करोड़ के व्यापार से आई GST का विवरण नहीं दे रहे है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी महाकुंभ का ट्रैफिक नहीं संभाल पाए,, लोग 2-3 दिन तक गाड़ियों में सोए, सोच करने नहीं जा पाए, पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में तेल डलवाने के लिए किल्लत रही है। यहां बड़े पैमाने पर लोगों की जाने गई क्योंकि सराकर ने भीड़ के हिसाब से कोई व्यवस्था नहीं कर जिस वजह से, भगदड़ मची और लोगों की जानें गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static