BHU के बृजनाथ हॉस्टल में उपद्रवी तत्वों ने की तोड़फोड़, आक्रोशित छात्रों ने दिया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 04:02 PM (IST)

वाराणसी (विपिन मिश्रा): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) के बृजनाथ हॉस्टल में उपद्रवी तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान उन्होंने कई बाइक तोड़ दी और गेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जब तक हास्टल के छात्र इकट्ठा होते तब तक उपद्रवी वहां से भाग निकले। घटना से आक्रोशित छात्र धरने पर बैठ गए। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस व बीएचयू के सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद की बदली जाएगी जेल, साबरमती से तिहाड़ जेल भेजने की हो रही तैयारी

यह भी पढ़ेंः UP में गांवों को सुंदर, स्वच्छ बनाने के लिए 25 हजार ग्राम प्रधान प्रशिक्षित किए जाएंगे, 83 हजार लोगों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

बता दें कि, बीते सोमवार की रात 20-30 की संख्या में उपद्रवी बृजनाथ हॉस्टल में घुस गए। छात्रों के कमरों के बाहर खड़ी बाइकों की हेडलाइटें तोड़ दीं। वहीं बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक हो-हल्ला सुनकर होस्टल के छात्र जब तक इकट्ठा होते, तब तक उपद्रवी वहां से भाग निकले। जाते-जाते होस्टल का गेट भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गाड़ियां टूटी देख छात्र आक्रोशित हो गए।

PunjabKesari

यह भी पढे़ंः VIDEO: यूपी निकाय चुनाव से पहले BJP ने बदले प्रभारी, दोनों डिप्टी सीएम को मिली 25-25 जिलों की जिम्मेदारी

यह भी पढ़ेंः मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन पर चढ़ा यात्री गंभीर रुप से झुलसा, अभी तक नहीं हो सकी है पहचान

घटना से नाराज छात्र धरने पर बैठे
घटना से नाराज बृजनाथ होस्टल के छात्र धरने पर बैठ गए। मौके पर सुरक्षा अधिकारी व पुलिस के आला अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए। छात्रों का आरोप था कि, उपद्रवी एलएलबी छात्रावास की तरफ भागे। देर रात एलएलबी छात्रावास की तरफ से पथराव भी किया गया। घटना के बाद तनाव का माहौल व्याप्त है। इसको देखते हुए मौके पर बीएचयू के सुरक्षाबलों व पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static