बिधूड़ी ने संसद में दानिश अली के बहाने मुसलमानों को दीं गालियांः मौलाना तौकीर रजा

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 09:00 PM (IST)

बरेली: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर गुस्सा जताया है। मौलाना तौकीर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में सांसद दानिश अली के बहाने देश के सारे मुसलमानों को अपशब्द कहते हुए गालियां दी हैं।

PunjabKesari

तत्काल समाप्त हो रमेश बिधूड़ी की सदस्यता
मौलाना ने कहा कि समय-समय पर भाजपा नेता इस्लाम के साथ मुसलमानों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करते रहते हैं। इस बार भाजपा सांसद ने सदन में ही यह साबित कर दिया कि उनकी और भाजपा की मुसलमानों के बारे में क्या सोच है। मौलाना ने रमेश बिधूड़ी की सदस्यता तत्काल समाप्त करने भविष्य में किसी भी सदन के लिए चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने के साथ उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। कहा कि इस तरह नफरत फैलाने वाले देश के हमदर्द नहीं हो सकते।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री को खुद स्पष्ट करना चाहिए कि इस नफरत पर उनका क्या विचार है
मौलाना ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को खुद स्पष्ट करना चाहिए कि इस नफरत पर उनका क्या विचार है। नफरत फैलाकर राजनीतिक फायदे हासिल किए जा सकते हैं लेकिन सदन में ऐसी भाषा का इस्तेमाल होते पूरी दुनिया देख रही है। इससे देश की छवि खराब होगी।

BJP MP Ramesh Bidhuri Called Terrorist BSP MP Danish Ali

रोने लगे सांसद दानिश, कहा- न्याय नहीं मिला तो सदन छोड़ दूंगा
घटना के दूसरे दिन सांसद दानिश अली ने कहा कि उनके खिलाफ सदन में जैसी टिप्पणियां की गई, उससे वह बेहद आहत हैं। वह रात भर सो नहीं पाए। अपनी बात रखते हुए सांसद की आंखें भर आईं। गले मिलकर उनका साथ देने की बात कही। बसपा सांसद दानिश अली ने कहा है कि मैंने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर मामले को विशेषाधिकार समिति में भेजने की मांग की है। मुझे उम्मीद है कि स्पीकर जांच कराएंगे। वरना, मैं भी इस संसद को छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। बता दें कि गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बहस के दौरान बसपा सांसद दानिश अली के बीच में टोकने पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने उन्हें उग्रवादी और आतंकवादी बता दिया। इसके बाद बिधूड़ी के बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांग ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static