आतंक के सरगना 'मसूद अजहर' का पूरा परिवार स्वाहा ? 'ऑपरेशन सिंदूर' में दहशतगर्द के 14 लोग मारे गए, मौलाना बोला - मैं भी मर जाता
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 12:57 PM (IST)

लखनऊ : भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में बताया जा रहा है कि मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म हो गया है। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, भारत ने मसूद अजहर के घर पर हमला किया है, जिसमें उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी साथी मारे गए हैं। मसूद अजहर ने इसपर बयान भी जारी किया है। उसने कहा है कि मेरे परिवार के 14 लोगों की मौत हो गई है।
मसूद अज़हर का आतंकी भाई रऊफ असगर भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ है। मरने वालों की लिस्ट में मसूद अज़हर के भाई और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी रऊफ असगर का बेटा हुज़ैफ़ा भी शामिल है। इसके अलावा, रऊफ असगर के भाई की पत्नी की भी मौत की खबर सामने आ रही है। भारत द्वारा बहावलपुर में जामिया मस्जिद सुब्हान अल्लाह पर किए गए हमले में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के परिवार की मारे जाने की खबर है।