कानपुर ब्लास्ट केस में बड़ा एक्शन! SHO समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, CO हटाए गए, ACP का ट्रांसफर; फोरेंसिक टीम ने आतंकी साजिश से किया इनकार
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 12:26 PM (IST)

कानपुर : कानपुर ब्लास्ट केस में पुलिसवालों पर बड़ा एक्शन करते हुए एसएचओ मूलगंज समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया हैं। साथ ही सीओ को भी हटाया गया है। इतनी ही नहीं पुलिस कमिश्नर ने एसीपी का भी ट्रांसफर कर दिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये ब्लास्ट अवैध पटाखों के कारण हुआ था। आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया। पटाखों के अवैध स्टॉक से बुधवार शाम मार्केट में धमाका हुआ और आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। बता दें कि आसपास करीब 1 क्विंटल पटाखे अवैध तरीके से जमा कर रखे गए थे। फिलहाल, उन्हें जब्त कर लिया गया है।
अब तक 12 लोगों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने मिश्री बाजार के अवैध पटाखा मार्केट के सरगना को भी हिरासत में ले लिया है। सीपी रघुबीर लाल ने बताया कि अब तक परवेज और उसके बेटे समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी तारिक की तलाश जारी है। मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए 2 गोदाम सील किए हैं। दर्जनों दुकानें सर्च की जा रही हैं।
आतंकी साजिश से इनकार
आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) सहित कई एजेंसियां घटना की हर संभव कोण से जांच कर रही हैं। फॉरेंसिक विशेषज्ञ और विशेष टीम विस्फोट के स्रोत और प्रकृति का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही हैं। फोरेंसिक टीम ने इसे लो इंटेंसिटी ब्लास्ट बताया है और आतंकी साजिश की बात को खारिज किया है.
घटनास्थल से 500 मीटर दूर तक सुनी गई विस्फोटों की आवाज़
कानपुर में एक मस्जिद के पास भीड़भाड़ वाले मिश्री बाज़ार में खड़े दो स्कूटर में कुछ ही सेकंड के अंतराल में विस्फोट हुआ। जिससे आठ लोग घायल हो गए और आस-पास की दुकानों को नुकसान पहुंचा। पुलिस ने यह जानकारी दी। ये विस्फोट शाम करीब साढ़े सात बजे भीड़भाड़ वाले मूलगंज इलाके में हुए। मरकज़ मस्जिद के पास हुए इन विस्फोटों की आवाज़ घटनास्थल से 500 मीटर दूर तक सुनी गई।
घायलों का इलाज जारी
कानपुर के पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने मीडिया को बताया कि मिश्री बाज़ार में खड़े दो स्कूटरों में हुए विस्फोटों में आठ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। उनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और चार अन्य, जो गंभीर रूप से झुलस गए थे। जिन्हें लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बाकी दो लोग कानपुर के अस्पताल में निगरानी में हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एक स्कूटर अश्विनी कुमार का था। कुमार भी इस घटना में घायल हुआ है और उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।