गोरखपुर में NEET छात्र की हत्या मामले में बड़ा एक्शन! जंगल धूषण चौकी के सभी पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 10:32 PM (IST)

Gorakhpur News: गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा NEET की तैयारी कर रहे छात्र की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। जंगल धूषण पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पूरे स्टाफ के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई मंगलवार देर रात एसएसपी राजकरण नैय्यर द्वारा की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ एस स्वयं गोरखपुर पहुंचे हैं और एसटीएफ को तस्करों की तलाश में लगाया गया है।
PunjabKesari
वारदात का पूरा घटनाक्रम
घटना सोमवार देर रात की है जब पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊआचापी गांव में करीब 10 से 12 पशु तस्कर दो गाड़ियों में पहुंचे और एक फर्नीचर दुकान में चोरी की नीयत से घुसने लगे। दुकान के ऊपर बने ट्रैवल एजेंसी ऑफिस में दीपक का रिश्तेदार सो रहा था, जिसने दीपक को सूचना दी। दीपक ने घर से निकलकर स्कूटी से दुकान की ओर दौड़ लगाई और ग्रामीण भी पीछे-पीछे पहुंचे। तस्करों को देख ग्रामीणों ने घेराबंदी की, जिससे एक गाड़ी के तस्कर भागने लगे। दीपक ने एक वाहन का पीछा किया लेकिन इस दौरान वह गिर पड़ा, जिसे तस्कर खींचकर अपने वाहन में ले गए।

ग्रामीणों ने पकड़ा एक तस्कर, पुलिस पर भी हुआ हमला
ग्रामीणों ने एक गाड़ी को रोक लिया और एक तस्कर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह अधमरा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को तस्कर को छुड़ाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव और थानेदार पिपराइच भी घायल हो गए। पुलिस जब बाकी तस्करों की तलाश में निकली, तो दीपक का शव गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ। उसका सिर कुचला हुआ था।

विरोध में सड़क जाम, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
मंगलवार सुबह घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस द्वारा समझाने के कई प्रयासों के बाद भी परिजन और ग्रामीण शांत नहीं हुए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी शिव शिंपी चनप्पा और एसएसपी राजकरण नैय्यर मौके पर पहुंचे और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब पांच घंटे में जाम हटाया जा सका।

विभागीय सख्ती के संकेत, त्वरित कार्रवाई की तैयारी
इस जघन्य वारदात और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर सरकार और प्रशासन दोनों ही सख्त नजर आ रहे हैं। पूरे मामले की जांच अब तेज़ कर दी गई है और एसटीएफ सहित विशेष टीमें हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static