बुलंदशहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, राहगीरों से लूटपाट करने वाले 3 शातिरों को दबोचा... कार में बैठाकर घटना को देते थे अंजाम
punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 06:55 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39 हजार रूपये, एक कार, एक बाइक तथा अवैध असलहा बरामद करने का दावा किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात एक सूचना के आधार पर कोतवाली देहात पुलिस एवं स्वाट टीम ले अडौली नहर पुल के पास कार में सवार फरहान मिर्जा, मुजम्मिल और इमरान को धर दबोचा और उनके कब्जे से एक कार, लूट के 39,000 रूपये नकद, दो मोबाइल फोन दो तंमचे और चाकू बरामद किया।
उन्होंने बताया कि पिछली 17 जून को गिरफ्तार बदमाशों ने एक व्यक्ति को भूड़ चौराहे से कार में बैठाकर खुर्जा रोड पर ले जाकर उसके साथ लूटपाट की थी। सभी गिरफ्तार बदमाश अलीगढ़ जिले के निवासी हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया
