ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, बिल्डर के बिना बिके 11 फ्लैट किए सील...नहीं दे रहा था ग्राहकों को मूलभूत सुविधाएं

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 04:54 PM (IST)

नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने एक बिल्डर (Builder) के बिना बिके हुए 11 फ्लैट (Flat) को सील कर दिया है। बिल्डर पर करीब 18 करोड़ रुपए का प्राधिकरण का बकाया है। प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि एमएसएक्स बिल्डर पर प्राधिकरण का करीब 18 करोड़ रुपए का बकाया है और कई पत्र के बाद भी उसने कोई जवाब नहीं दिया।

ये भी पढ़े...
- एक बार फिर रामनिवास मंदिर खरीदने पर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट पर उठी उंगली, लगा जबरदस्ती घर पर ताला लगाने का आरोप
अब्बास अंसारी की बर्थडे पार्टी के लिए पत्नी निकहत ने बनाया था प्लान, कर रही थी तैयारियां तभी बिगड़ा खेल!


बिल्डर के 11 फ्लैट किए गए सील
उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के आदेश पर बिल्डर के 11 फ्लैट सील कर दिए गए हैं जो बिके हुए नहीं थे। उन्होंने कहा कि बिल्डर खरीददारों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे रहा है, साथ ही रजिस्ट्री भी नहीं करवा रहा है। श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में इस तरह के कई बिल्डर हैं जो प्राधिकरण की बकाया रकम जमा नहीं करा रहे हैं, फलस्वरूप फ्लैट खरीददारों की रजिस्ट्री रुकी हुई है।

ये भी पढ़े...
बीमा के 30 लाख रुपए पाने के लिए पति ने की पत्नी की हत्या, मर्डर को एक्सीडेंट बनाने की थी कोशिश
- हाउस अरेस्ट पर भड़के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, बोले- योगी का बुलडोजर मतवाला हो गया है, विपक्ष की आवाज दबा रही सरकार


बिल्डरों के बिना बिके फ्लैटो का करवाया जा रहा गोपनीय सर्वेक्षण- श्रीवास्तव
उन्होंने आगे बताया कि ऐसे में बिल्डरों के बिना बिके फ्लैटो का गोपनीय सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खरीददारों से जानकारी ली जा रही है और उनसे अपील है कि बिल्डरों के बिना बिके फ्लैट की जानकारी प्राधिकरण को दें, ताकि बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई कर खरीददारों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ किया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static