Ghaziabad में 4 घंटे में पुलिस ने किए दो एनकाउंटर, लूट और चोरी के 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 03:03 PM (IST)

Ghaziabad: यूपी के गाज़ियाबाद में पुलिस का कहर जारी है, महज़ चार घंटे के अंदर दो एनकाउंटर कर पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है,,,इस दौरान 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

ग़ाज़ियाबाद की सड़कों पर अपराधियों के लिए अब कानून का डंडा सबसे बड़ा खौफ बन चुका है...देर रात पुलिस ने एक नहीं, बल्कि दो जगहों पर मुठभेड़ की और छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया,,,बताया जा रहा है कि ये सभी बदमाश लूट, चोरी और वाहन चोरी जैसी वारदातों में शामिल थे,,,पुलिस टीम को इनके बारे में गुप्त सूचना मिली थी,,, जिसके बाद घेराबंदी की गई और मुठभेड़ की शुरुआत हुई,,,पहली मुठभेड़ लोनी बॉर्डर इलाके में हुई,,,जहां पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया,,,लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी,,,जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी,,,जबकि उनके चार साथी मौके से भाग निकले,,,कुछ ही घंटे बाद दूसरी मुठभेड़ ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में हुई,,,जहां पुलिस ने चारों फरार बदमाशों को धर-दबोचा।

एसीपी वेव सिटी प्रिया श्रीपाल ने बताया कि ये अभियुक्त दिल्ली-यूपी-एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल/स्कूटी बदलकर वाहन चोरी, बिजली के सामान और तार चोरी तथा लूट की घटनाएं कारित करते थे,,,इनके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे चोरी, लूट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर श्रेणी में दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से दो बोरे में चोरी का बिजली का तार, एक कटर, दो तमंचा और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है।

दरअसल ग़ाज़ियाबाद पुलिस पिछले कुछ महीनों से अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। जिले में अब तक इस साल 40 से ज़्यादा एनकाउंटर किए जा चुके हैं। जिनमें कई बड़े अपराधी या तो पकड़े गए या ढेर हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static