पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, अवैध मीट फैक्ट्री मामले में जमानत याचिका की खारिज

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 12:50 PM (IST)

प्रयागराज: बहुजन समाज पार्टी (BSP)के नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज को हाई कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने अवैध मीट फैक्ट्री चलाने के मामले में उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि उनके बेटे पर आरोप है कि  बगैर लाइसेंस के अवैध तरीके से मीट फैक्ट्री चला रहे थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान अल फहीम मीटेक्स नीड्स प्राइवेट लिमिटेड मेरठ से भारी मात्रा में मीट की बरामद की थी।

बता दें कि पुलिस ने छापे मामारी के दौरान 10 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर किया । कार्रवाई को पूरा करने के लिए मौके पर प्रदूषण, बिजली, एमडीए, नगर निगम, खाद्य विभाग व पशुपालन विभाग की टीम को भी मौके पर तलब किया गया। मौके से करीब 300 टन अवैध मांस भी बरामद किया था। इस मामले में याकूब कुरैशी, उसके दो बेटे और पत्नी समेत करीब 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static