फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका! 225 से ज्यादा फिल्में करने वाले सुपरस्टार का निधन, दिग्गज एक्टर का पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार....

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 04:40 PM (IST)

UP Desk : साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता, लेखक और निर्माता श्रीनिवासन ने 69 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। उनके निधन से न सिर्फ मलयालम फिल्म जगत, बल्कि पूरे सिनेमा जगत में मातम पसर गया है। फैंस और सितारे उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

आवास पर हुआ अंतिम संस्कार, फिल्म हस्तियां रहीं मौजूद 
केरल सरकार ने शनिवार को निधन हुए श्रीनिवासन के अंतिम संस्कार में पुलिस सम्मान देने की घोषणा की थी। उनका अंतिम संस्कार रविवार, 21 दिसंबर 2025 को एर्नाकुलम जिले के उदयमपेरूर स्थित कंडानाड में उनके आवास पर किया गया। रविवार सुबह उनके आवास पर सैकड़ों लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अभिनेता, फिल्म निर्माता, राजनेता, दोस्त और आम लोग सिनेमा के दिग्गज को विदाई देने आए थे। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं। इस लिस्ट में अभिनेता पार्वती थिरुवोथु, रेंजी पणिक्कर, सत्यन एंथिक्कड़, जगदीश और पृथ्वीराज सुकुमारन शामिल थे।

मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
 उनके निधन के तुरंत बाद, पूरे राज्य से श्रद्धांजलि संदेश आने लगे। शनिवार को केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और श्रीनिवासन की सिनेमाई विरासत का सम्मान किया। सीएम ऑफिस से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सीएम विजयन ने कहा, “श्रीनिवासन का निधन मलयालम सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है। वह ऐसी दुर्लभ प्रतिभा थे जिन्होंने फिल्म निर्माण के हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने आम आदमी के जीवन को हास्य और गहरी सोच के साथ सिल्वर स्क्रीन पर उतारा और दर्शकों को सामाजिक रूप से जागरूक किया। उन्होंने कई रूढ़ियों को तोड़ते हुए सिनेमा को नई दिशा दी।”

श्रीनिवासन ने जीते ये अवॉर्ड 
श्रीनिवासन मलयालम फिल्म उद्योग की बहुमुखी प्रतिभा माने जाते थे। एक अभिनेता, स्क्रीनराइटर और फिल्ममेकर के रूप में उन्होंने सिनेमा को नई दिशा दी। उन्होंने अपने करियर में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते, जिनमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और छह केरल राज्य फिल्म पुरस्कार शामिल हैं। उनके निधन से फिल्म जगत, परिवार और प्रशंसकों में गहरा शोक व्याप्त है। 

यह भी पढ़ें : Railway Fare Hike: महंगा होगा रेल का सफर, 26 दिसंबर से बढ़ेगा किराया; कितने बढ़े टिकट के दाम, किन्हें मिलेगी छूट, जानें सबकुछ 

Railway Fare Hike: भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए किराए में संशोधन का ऐलान किया है, जो 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। इस फैसले का असर देशभर के करोड़ों यात्रियों पर पड़ेगा। हालांकि, रेलवे ने छोटी दूरी और दैनिक यात्रियों को राहत देते हुए 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराया न बढ़ाने का फैसला किया है। उपनगरीय ट्रेन सेवाओं और मासिक सीजन टिकट (MST) की दरों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है..... 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static