RBI का बड़ा फैसला: चलन से बाहर होगा 2000 का नोट, 30 सिंतबर तक बैंक में जमा करा सकेंगे
punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 08:18 PM (IST)

यूपी डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2,000 रुपए के नोट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब सरकार 2 हजार के नोट को वापस लेगी। इसके साथ ही अब 2 हजार के नए नोट नहीं छपंगे।यानि कि जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट्स हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है। आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी बाजार में मौजूद 2,000 रुपये के नोट चलन में रहेंगे।
बता दें कि आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है। बैंकों में 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे। हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे। इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है। आरबीआई ने 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट चलन से हटाने के बाद नवंबर, 2016 में 2,000 रुपये के नोट पहली बार जारी किए थे।