योगी सरकार का बड़ा फैसला, DS चौहान को यूपी का कार्यवाहक DGP बनाया

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 07:02 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 1988 बैच के आई पी एस है डी एस चौहान को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में बताया कि वर्ष 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी चौहान को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। चौहान मुकुल गोयल का स्थान लेंगे जिन्हें बुधवार को कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में हटाकर महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) के पद पर भेजा गया था।

बता दें कि यूपी में अपराध पर लगाम न लगने की वजह से सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाते हुए DGP मुकुल गोयल बीते एक दिन पहले (DGP Mukul Goel) को पद से हटा दिया। 1987 बैच के IPS अधिकारी मुकुल यूपी पुलिस के महानिदेशक के तौर पर एक साल भी कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static