केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा: सरकार ने 8 वें वेतन आयोग को दी मंजूरी, अब कर्मचारियों की बढ़ेगी बम्बर सैलरी
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 03:28 PM (IST)
लखनऊ: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने 8 वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। मोदी सरकार के इस फैसले के बाद से देशभर में लाखों-करोड़ों सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा हो सकता है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में संशोधन के लिए सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दी है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ वेतन आयोग का कार्यकाल करीब 10 साल का रहा है। 7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission) 2016 से लागू है और इसका कार्यकाल दिसंबर 2025 में खत्म होने वाला है। इसलिए कर्मचारी और उनके संगठन 8 वें वेतन आयोग की मांग कर रहे थे फिलहाल सरकार ने कर्मचारियों की मांग को मान लिया है।