डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही: डिलीवरी रूम में नवजात के शव को छोड़ा, जंगली जानवरों ने बनाया निवाला

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 01:10 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मुजेहना CHC से डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां पर डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। डॉक्टरों ने शव को डिलीवरी रूम में ही रख दिया। रात में जंगली जानवरों ने बच्चे के शव को नोच डाला। जब सुबह परिजन शव को देखे तो उनके होश उड़ गए। परिजनों को आरोप है कि नवजात के शव को उन्हें नहीं सौंपा गया।   परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक मामला गोंडा जिले के मुजेहना CHC का बताया जा रहा है जहां पर एक नवजात शिशु के सिर के जंगली जानवरों ने नोच डाला। पीड़ित परिजनों को अरोपा है कि डॉक्टरों की  डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही से ही शिशु के शव को जंगली जानवर ने निवाला बनाया है। इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने पार्टी के ट्वीटर हैंडल से वीडियो को शेयर करते हुए सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए है। पार्टी ने कहा कि लापरवाही की हद! गोंडा के मुजेहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डिलीवरी रूम में रखे हुए नवजात के शव को जंगली जानवर ने बनाया अपने मुंह का निवाला। सोता रहा अस्पताल प्रशासन। शर्मनाक! मामले की हो जांच। अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करे सरकार।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static