स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही: मेडिकल स्टोर संचालक ने किया ऑपरेशन, मरीज की मौत
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 05:52 PM (IST)

बलिया: जिले के खेजुरी कस्बे में एक व्यक्ति की आपरेशन के बाद मौत हो जाने के मामले में एक मेडिकल स्टोर के संचालक को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से यहां बताया कि खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी कस्बे के एक मेडिकल स्टोर के संचालक ए. रहमान ने बुधवार को जिगिरसड़ गांव के रहने वाले मुन्ना गुप्ता का ‘हाइड्रोसील' का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के बाद गुप्ता की हालत बिगड़ गई और बुधवार की शाम उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि खेजुरी थाना प्रभारी विंदेश्वरी पांडेय ने मृतक के बेटे की तहरीर पर मेडिकल स्टोर के संचालक ए. रहमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- STF ने दो अफीम तस्कर किए गिरफ्तार, 12 करोड़ की अफीम सहित 4 लाख 53 हजार रुपए बरामद
शाहजहांपुर (नंद लाल): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पुलिस (Police) के हाथ एक सफलता लगी है। दरअसल, शाहजहांपुर (Shahjahanpur) स्पेशल टास्क फोर्स (special task force) लखनऊ (Lucknow) एवं एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर अफीम की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये लोग गैस सिलेंडर में रख कर अफीम बेचने जा रहे थे। पुलिस को इनके पास से 12 किलो फाइन क्वालिटी की अफीम और 4 लाख 53 हजार रुपए नगद और एक स्कूटी बरामद की है।