प्रयागराज से बड़ी खबर आई सामने, एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेतकर हत्या

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 06:38 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। ऐसे में प्रयागराज से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दिनदहाड़े एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। इसके साथ ही पुलिस अफसरों में भी हड़कंप मच गया है।

बता दें कि मामला जिले के धूमनगंज थाने के प्रीतम नगर मोहल्ले का है। यहां गुरुवार को पति-पत्नी, बहू और बेटी की गला रेतकर हत्या की गई है। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हत्या की वजह व किसने की अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Related News

static