बहुचर्चित बिकरू कांड मामले SC का बड़ा आदेश, विकास दुबे एनकाउंटर जांच रिपोर्ट की जाएगी सार्वजनिक
punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 02:17 PM (IST)

कानपुर: जिले के बहुचर्चित बिकरू कांड मामले में आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की एनकाउंटर में हुई मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा। रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट की साइड पर उपलब्ध कराई जाएगी।
बता दें कि कानपुर में जुलाई 2020 में दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ फायरिंग की थी जिसमें 8 पुलिसकर्मी मारे गए थे इसमें एक डिप्टी एसपी भी शामिल था। इस मामले में फरार चल रहे विकास दुबे को एसटीएफ ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया। कानपुर लाते समय रास्ते में उसने भागने का प्रयास किया तो पुलिस मुठभेड़ में उसे मार गिराया था। उसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस पर आरोप लगा था कि उसने फर्जी तरीके से उसका एनकाउंटर किया है। बाद मृतक की पत्नी ने मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। एनकाउंटर की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा।