आजम खान को बड़ी राहत, चंद घंटों में वापस मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, जानें सरकार ने क्यों बदला फैसला

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 10:05 AM (IST)

Rampur News (रवि शंकर): समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को दोबारा वाई श्रेणी की सुरक्षा मिल गई है। रामपुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सिफारिश पर वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई। बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा गुरुवार को शासन द्वारा वापस ले ली गई थी और यह कहा गया था कि अब आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा की जरूरत नहीं है।

PunjabKesari

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षा विभाग ने आजम खान को झटका देते हुए वाई श्रेणी की सुरक्षा हटा लिया था। आज़म खान की सुरक्षा में उत्तर प्रदेश पुलिस के 3 गनर और घर पर 24 घंटे गार्ड तैनात थे, जिन्हें वापस लेने के आदेश दे दिए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा बनाए रखने का औचित्य नजर नहीं आता है। वीवीआईपी को सुरक्षा दिए जाने के संबंध में बैठक 8 नवंबर 2022 को हुई थी। बैठक में आजम खान की सुरक्षा पर फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ेंः सावन की पहली शिवरात्रि आज, भगवान शिव की पूजा करने से मिलेगा आशीर्वाद, जानें शुभ मुहूर्त

PunjabKesari

कुछ घंटों में ही वापस मिली आजम खान की सुरक्षा
आजम खान की सुरक्षा वापस लिए जाने को लेकर रामपुर समाजवादी पार्टी के कार्यालय से एक प्रेस नोट जारी किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल सहित कई समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हस्ताक्षर किए थे। सपा नेताओं कई आरोप लगाए और किसी तरह के षड्यंत्र रचने का भी हवाला दिया। वहीं शुक्रवार को सुबह एक गनर आजम खान के आवास पर भेजकर सुरक्षा वापस किए जाने की मौखिक जानकारी दी गई वहीं आजम खान की सुरक्षा वापस लेने और बहाल करने को लेकर हमने अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह ने बताया कि, ‘हमने शासन को एक पत्र लिखा है कि आजम खान को सुरक्षा वापस दे दी जाए। उन्हें सुरक्षा प्रदान कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static