सपा सांसद अफजाल अंसारी को HC से बड़ी राहत, गैंगस्टर के तहत मिली सजा रद्द

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 04:44 PM (IST)

प्रयागराज: सपा सांसद अफजाल अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है, कृष्णानंद हत्याकांड मामले में गैंगस्टर के तहत मिली सजा को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अफजाल अंसारी की अपील स्वीकार कर ली है। इसके साथ ही गैंगस्टर मामले में विशेष कोर्ट की ओर से सुनाई गई चार साल की सजा रद्द हो गई है। अब अफजाल की संसद सदस्यता बरकरार रहेगी। यह फैसला न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की अदालत ने सुनाया। 

बता दें कि इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने 4 जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को पिछले साल 29 अप्रैल को चा साल की सजा सुनाई गई थी।  चार साल की सजा होने की वजह से अफजाल अंसारी को जेल जाना पड़ा था और उनकी संसद की सदस्यता निरस्त हो गई थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी थी और अफजाल की सदस्यता बहाल कर दी थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static