धर्मेंद्र ने इस शख्स के नाम कर दी 450 Cr की प्रॉपर्टी! 10 साल पुरानी वसीयत ने उड़ाए सबके होश, सगे बच्चों को मिला '0' ? असली मालिक के राज से हिल गया परिवार....

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 04:24 PM (IST)

UP Desk : ही-मैन कहलाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार, 3 दिसंबर को हरिद्वार की हर की पैड़ी पर गंगा में विसर्जित की गईं। विसर्जन के बाद अब उनकी संपत्ति को लेकर नए दावे सामने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र ने अपनी करोड़ों की पुश्तैनी संपत्ति न तो सनी-बॉबी देओल को सौंपी और न ही हेमा मालिनी की बेटियों ईशा व अहाना को। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह जायदाद उन लोगों को दी, जिन्हें वे इसका वास्तविक हकदार मानते थे।

चाचा के बच्चों के नाम की पुश्तैनी जायदाद
सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र ने अपनी पुश्तैनी संपत्ति अपने किसी भी बच्चे - सनी, बॉबी, अजीता, विजेता, ईशा या अहाना को नहीं दी। बल्कि उन्होंने यह जायदाद अपने चाचा बूटा सिंह देओल के परिवार, यानी अपने भतीजों और पोतों के नाम कर दी थी। पंजाब के लुधियाना जिले के डंगों गांव स्थित धर्मेंद्र का पुश्तैनी घर लगभग ढाई एकड़ में फैला है, जिसकी वर्तमान कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

8-10 साल पहले तैयार कर ली थी वसीयत 
धर्मेंद्र ने करीब 8-10 साल पहले ही, स्वस्थ रहते हुए अपनी वसीयत तैयार कर ली थी। मुंबई में बस चुके उनके बच्चों की व्यस्तता के कारण पुश्तैनी घर और जमीन की देखरेख चाचा के परिवार ने कई वर्षों तक की। इसी नाते धर्मेंद्र ने स्नेह और संस्कारों के चलते यह संपत्ति चाचा के परिवार को सौंप दी।

24 नवंबर को हुआ था निधन
गौरतलब है कि धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में हुआ था। उनके जाने से देओल परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लाखों-करोड़ों प्रशंसक शोक में डूब गए। 

यह भी पढ़ें : धर्मेंद्र के निधन के बाद Sunny Deol की सौतेली मां Hema Malini से किसने करवाई सुलह? इस शख्सियत का नाम आया सामने, चौंक जाएंगे आप.... 

UP Desk : बॉलीवुड इंडस्ट्री में देओल परिवार और हेमा मालिनी के परिवार के बीच लंबे समय से दूरी और अलगाव की चर्चाएं रहती हैं। यह दूरी तब और ज्यादा सुर्खियों में आती है जब परिवार के किसी महत्वपूर्ण मौके पर दोनों पक्ष अलग-अलग गतिविधियों में शामिल होते हैं। धर्मेंद्र के निधन के बाद बाद हेमा मालिनी और देओल परिवार के बीच की तल्खी साफ नजर आई। जब सनी देओल ने होटल में अलग प्रेयर मीट रखी। वहीं, हेमा मालिनी ने जुहू स्थित अपने घर पर प्रेयर मीट रखी। जिसके बाद दोनों के रिश्तों को लेकर अफवाहें तेज हो गईं ..... पढ़ें पूरी खबर..... 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static