बिहार की जीत हजम नहीं, हाजमे की दवा लें अखिलेश - दारा सिंह चौहान ने सपा प्रमुख पर कसा तंज
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 07:13 PM (IST)
गोंडा: बिहार में 'NDA' की शानदार जीत के बाद सत्ता विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कोई इसे नरेन्द्र मोदी की जीत बता रहा है तो कोई इसे एसआईआर की जीत बता रहा है। इसी मुद्दे को लेकर योगी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि “देश की 140 करोड़ जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है,” जिसके चलते विपक्षी दलों में बेचैनी साफ दिखाई दे रही है।
अखिलेश को हाजमे की दवा ले लेनी चाहिए
बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य में ऐतिहासिक परिवर्तन हुए हैं। इसी मंच से उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि “अखिलेश यादव को बिहार में एनडीए की जीत हजम नहीं हो रही, इसलिए उन्हें हाजमे की दवा लेनी पड़ेगी।”उन्होंने विपक्ष द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने को दोहरी मानसिकता बताया। बोले—“जब ये जीत जाते हैं तो ईवीएम ठीक, और जब हारते हैं तो ईवीएम खराब!”
रोहिणी ने पिता को बचाने के लिए त्याग किया, परिवार से बाहर करना दुर्भाग्यपूर्ण
इसी दौरान लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को परिवार से बाहर किए जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि रोहिणी ने पिता को बचाने के लिए अपनी किडनी दान की—“अगर ऐसे त्याग के बाद भी उन्हें परिवार से बाहर किया जाता है, तो यह समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गोरखपुर-बभनजोत ब्लॉक तक एकता पदयात्रा निकाली गई। केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह, प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान और विधायक प्रभात वर्मा इस पदयात्रा में शामिल हुए।
सरदार पटेल के सपनों का भारत
यात्रा में बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं और युवा सरदार पटेल के सपनों के भारत की भावना में सराबोर दिखे। “जय सरदार, जय भारत” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भारत सैकड़ों रियासतों में बंटा था, जिसे एक सूत्र में पिरोने का श्रेय सरदार पटेल को जाता है। वहीं विधायक ने पदयात्रा में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा और विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

