बिजनौर: संतुलन बिगड़ने से तालाब में पलटी कार, दशहरा के त्योहार पर बुझे 4 घरों के चिराग

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 03:13 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक विवाह समारोह से लौटते समय एक कार के तालाब में पलटने से चार युवकों की मौत हो गयी जबकि चालक समेत तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना कोतवाली देहात के गांव अलीपुर मान उर्फ खेड़ा में 14 और 15 अक्टूबर की रात एक विवाह समारोह से लौटते समय कार सवार सात युवक रास्ता भटक गए और एक तालाब के किनारे से गुजरते समय संतुलन बिगड़ने से कार तालाब में पलट गयी। 

उन्होंने बताया कि कार में सवार अक्षय (20), रजत (20), प्रताप (22) और विशाल (21) की मौके पर ही डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने वाहन चालक समेत तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां चालक दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static