बिजनौरः सीएम योगी ने महात्मा विदुर को नमन कर कुटी में रखा कदम, आश्रम में वृद्धों से बात कर जाना उनका हाल चाल

punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2022 - 06:02 PM (IST)

बिजनौरः सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बिजनौर पहुंचे हैं। जहां देर शाम लगभग 8 बजे सीएम योगी महात्मा विदुर के ऐतिहासिक मंदिर पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होंने महात्मा विदुर की प्रतिमा को नमन किया। इसके बाद सीएम ने वृद्धा आश्रम पहुंचकर, वृद्धों से बात कर उनका हाल भी जाना। बता दें कि बिजनौर पहुंच कर सीएम योगी ने 235 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

सीएम ने 235 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण
दरअसल दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी कल शाम 5 बजे बिजनौर पहुंचे। जहां सीएम ने 235 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही मंडावर रोड स्थित नवीन पुलिस लाइन का लोकार्पण किया। इसके बाद सीएम ने मालन नदी के जीर्णोद्धार के काम का देखा और वहां पर पौधरोपण किया। साथ ही वह एक जनसभा को संबोधित कर बिजनौर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने महात्मा विदुर हाल का लोकार्पण करते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की है।

PunjabKesari

विदुर कुटी पहुंचकर सीएम योगी वृद्धों से की बातचीत
सीएम योगी ने लगभग शाम के 8 बजे अचानक विदुर कुटी जाने का प्रोग्राम बनाया। सीएम योगी ने वहां पहुंचने के बाद पहले महात्मा विदुर की प्रतिमा का पूजन किया। इसके बाद उन्होंने सारी कुटिया का निरिक्षण किया। साथ ही उन्होंने वृद्धा आश्रम का जायजा लिया और वहां रह रहे वृद्धों से बात कर उनको मिलने वाली सुख सुविधाओं के बारे में पूछा। वही वृद्ध जनों ने बताया कि उनकों सभी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने विदुर कुटी स्थित पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static