बिजनौर: घर में अचानक लगी आग, मां और 8 माह की बच्ची की जलकर मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 12:33 PM (IST)

बिजनौर: बिजनौर जिले के नजीबाबाद में सोमवार की शाम एक घर में आग लगने से आठ माह की बच्ची और उसकी मां की जलकर मौत हो गई और एक अन्य महिला गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार सोमवार शाम लगभग साढ़े सात बजे नजीबाबाद थाना क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले में आशीष अग्रवाल के घर में अचानक आग लग गई, सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंच गई और आग की लपटों में फंसे घर के 6 लोगों को निकालकर एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

कार्यालय ने बताया कि तब तक आशीष की आठ माह की पुत्री वाची की मौत हो चुकी थी, गंभीर रूप से झुलसी आशीष की मां सुधा और पत्‍नी मिताली को बिजनौर जिला मुख्यालय के लिए रेफर किया गया जहां मिताली (32) की भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वह आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static