बिजनौर: आंबेडकर के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 06:33 PM (IST)

बिजनौरः जिला पुलिस ने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के विरूद्ध अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि बढ़ापुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी नितिन ने इंटरनेट पर एक वीडियो डाला है। जिसमें वह आंबेडकर के विरूद्ध अशोभनीय टिप्पणी करता नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि नितिन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।