अपनी सरकार के भ्रष्ट कर्मियों के खिलाफ बिंदकी विधायक ने बुलंद की आवाज, अधिकारियों को बताया तानाशाह; दलित का मकान गिराने वालों की CM योगी से करेंगे शिकायत
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 05:32 PM (IST)

Fatehpur News, (मो. यूसुफ): फ़तेहपुर जिले के बरमतपुर गांव में सदर तहसील प्रशासन द्वारा JCB से दलित परिवार का मकान गिराए जाने पर बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी ने कहा कि सरकार को बदनाम करने वाले अधिकारी तानाशाही कर रहे हैं। जिसकी वजब से पंचायत भवन में परिवार रात गुजारने को मजबूर है। जबकि परिवार के दो लोग विकलांग है और अन्य लोग मजदूरी कर भारण पोषण करते है।
इतना घृणित कार्य करने वाले अधिकारियों की मुख्यमंत्री से शिकायत कर तानाशाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के लिए मांग करेंगे। अपनी सरकार पर विधायक ने कहा अधिकारी तानाशाही कर सरकार को बदनाम कर रहे है। निष्परियोजन चक मार्ग के लिए दीवार गिराने के लिए दलित का पूरा मकान गिरा दिया है।