Bird Flu: बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर नेपाल सीमा पर विशेष सतकर्ता

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 04:22 PM (IST)

गोण्डा: उत्तर प्रदेश में एच-5 एवियन इन्फ्लूएजां वायरस (बर्ड फ़्लू) की दस्तक के मद्देनजर देवीपाटन मंडल की भारत-नेपाल सीमा पर विशेष सतकर्ता बरतते हुए सीमावर्ती इलाकों में कुक्कुट उत्पादों के अभियान चलाकर नमूने लिये जा रहे हैं। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.मुकेश कुमार ने बताया कि मंडल के श्रावस्ती, बहराइच और बलरामपुर जिले नेपाल सीमा से सटे हुये हैं। तीनों जिलों की खुली 243 किलोमीटर नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में संचालित पोल्ट्री फार्म्स, मुर्गी फार्मों व अन्य माध्यमों से बिक्री करने वाले कुक्कुट उत्पादों के सीमापार से आयात-निर्यात के द्दष्टिगत सभी फार्म मालिकों को बडर्फ़्लू की आशंका को लेकर स्पष्ट चेतावनी देते हुये पक्षियों में पाये जाने वाली जानलेवा बीमारी के सम्बंध में जानकारी दी जा रही है। 

जांच टीमें सैंपलिंग करने में जुटी
इसके अलावा सभी फार्मों व चिकन सेंटर्स पर जांच टीमें सैंपलिंग करने में जुटी हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल मंडल में बडर् फ़्लू का कोई केस नहीं मिला हैं। यदि किसी प्रकार से बडर्फ़्लू फैलने की आशंका प्रबल हुई तो तत्काल प्रभाव से नेपाल से कुक्कुट उत्पादों के आयात-निर्यात कर प्रभावी रोक लगा दी जायेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static