लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा; आज 4 जिलों के मेयर-पार्षदों से मिलेंगे भूपेंद्र चौधरी, देंगे जीत का मंत्र

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 09:38 AM (IST)

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले है। जिसके लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में सभी 80 की 80 सीटों को जीतने के लक्ष्य रखा है। भाजपा अपने इस लक्ष्य को पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी के मद्देनजर आज प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मेरठ में चार जिलों के मेयर और पार्षदों को लोकसभा चुनाव की ट्रेनिंग देंगे और उन्हें मिशन 80 को पाने के लिए प्रेरित करेंगे।

PunjabKesari

लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा जोरों शोरों से तैयारी कर रही है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है। इसी को लेकर आज प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज चार जिलों के मेयर-पार्षदों को 2024 के चुनाव में जीत की ट्रेनिंग देंगे। दो दिवसीय महापौर-पार्षद प्रशिक्षण वर्ग में मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद और मुरादाबाद के मेयर और चार जिलों के 182 पार्षद शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष इनसे मिल कर चुनाव के मद्देनजर बातचीत करेंगे और उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का मंत्र देंगे। वहीं, शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल भी चुनाव में जीत का मंत्र देंगे।

यह भी पढ़ेंः Lucknow News: ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स में पहुंची CM की ऑटो बॉयोग्राफी ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’

PunjabKesari

प्रदेश अध्यक्ष लोगों से करेंगे जनसंपर्क
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष के मेरठ दौरे के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। आज करीब 12ः30 बजे काशी टोल प्लाजा पर भूपेंद्र सिंह चौधरी का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे दोपहर 1ः30 बजे परतापुर बाईपास स्थित होटल में आयोजित दो दिवसीय नगर निगम पार्षद प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम 3ः30 बजे वे दलित अनुसूचित बस्ती लाला मोहम्मदपुर कंकरखेड़ा में जनसंपर्क करेंगे और जनता को अपनी उपलब्धियां बताएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static