एक और BJP नेता का ''बच्ची'' संग अश्लील Video Viral! जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरि पर हुआ तगड़ा एक्शन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 11:47 AM (IST)

सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता को एक किशोरी के साथ कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। वीडियो में एक किशोरी के होने की बात सामने आने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि वीडियो लगभग एक सप्ताह पुराना है और इसमें पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रहरि एक कमरे में किसी किशोरी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे हैं। 

पार्टी से तुरंत निष्कासित
सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल बांसी तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी मयंक त्रिपाठी ने कहा कि वीडियो प्रसारित होने की जानकारी मिली है और मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किशोरी नाबालिग पाई जाती है तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक अग्रहरि को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने निष्कासन आदेश जारी किया है। 

'मेरी छवि खराब करने की साजिश' 
सूत्रों के अनुसार प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से निष्कासन की कार्यवाई की गयी है। अग्रहरि ने अपने निष्कासन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो ‘‘बनावटी और राजनीति से प्रेरित'' है। उन्होंने कहा, ''मैंने वर्षों तक पार्टी की पूरी निष्ठा से सेवा की है। मेरी छवि खराब करने के लिए यह साजिश रची गई है। मैं नेतृत्व के सामने अपना पक्ष रखूंगा।'' भाषा सं. सलीम अमित
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static