BJP ने UP पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया जीत का महामंत्र

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 08:07 PM (IST)

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है। सभी दल अपनी-अपनी जुगत लगाकर पृष्ठभूमि तैयार करने में लगे हुए हैं। हालांकि अभी पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ।

बता दें कि पंचायत चुनाव की तैयारी के क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने फर्रुखाबाद में बैठक की। जिसमें  भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती है इसलिए चुनाव जीतने के लिए बूथ कमेटियों को चुस्त दुरस्त करना होगा।

उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि समाज के छोटे छोटे वर्ग को पार्टी से जोड़कर जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। अमृतपुर, सलेमपुर और नवाबगंज मंडल की बैठक के दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static