भाजपा नफरत फैला रही, नफरत का जवाब हम प्यार से देंगे: चंद्रशेखर आजाद
punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 06:56 PM (IST)

रामपुर: रामपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी का समर्थन करने बुधवार को यहां पहुंचे आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नफरत फैला रही है और उस नफरत का जवाब वह प्यार से देंगे।
रामपुर पहुंचे आजाद ने आंबेडकर पार्क में भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद वह आजम खान से मिलने उनके घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र, संविधान और नौजवानों का भविष्य खतरे में है तथा बेरोजगारी और महंगाई बहुत बढ़ रही है और किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है। आजाद ने आरोप लगाया कि जाति धर्म देखकर बुलडोजर चलता है और दुष्कर्म जैसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है तथा कमजोर वर्ग के लोग देश में अपनी जान बचाते हुए घूम रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि घृणित भाषण मामले में आजम खान को दोषी करार दिए जाने और फिर विधायक के तौर पर अयोग्य घोषित किए जाने के बाद रामपुर सदर विधानसभा सीट खाली हुई थी। खान के करीबी असीम रजा को सपा ने इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, भाजपा ने आकाश सक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

डोभाल ने अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मिले से की मुलाकात

Chanakya Niti: गरीब नहीं रहना चाहते हैं तो मानें आचार्य चाणक्य की ये बात

पुलिसवालों को टारगेट करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश, खंडवा-खरगोन समेत प्रदेश की 5 पुलिस लाइनों से उड़ाया था लाखों का माल

गाली-गलौज करने के बाद ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को घुमाया गली-गली (देखें Video)