Watch: BJP नेता Anuj Chowdhary के हत्यारे मुठभेड़ में गिरफ्तार, क्रॉस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी भी घायल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 05:27 PM (IST)

अपराध हो या अपराधी बाबा योगी की सरकार में सबका हिसाब होगा...जी हां, इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस को अनुज चौधरी हत्याकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है...पुलिस ने फरार चल रहे तीन शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है...दो अलग-अलग जगहों पर हुए एनकाउंटर में तीनों शूटरों को गोली लगी है...जबकि 2 पुलिस वाले भी गोली लगने से जख्मी हुए हैं...
बता दें कि मुरादाबाद में बीते 10 अगस्त को भाजपा नेता अनुज चौधरी की खुलेआम बदमाशों ने हत्या कर दी थी. हत्या का कारण पुरानी राजनैतिक रंजिश बताई गई थी...बताया जा रहा है कि अनुज को मरने की प्लैनिंग बदमाशों ने काफी समय पहले ही कर ली थी...हत्या के दिन हत्यारों को पता था कि अनुज के साथ उसका गनर मौजूद नहीं है. इसी का फायदा उठाते हुए उन्होंने घटना को अंजाम दिया...अनुज चौधरी को पेट, सीने और सिर में पांच गोलियां मारी गईं थीं...अनुज घटना के समय अपने दोस्त पुनीत चौधरी के साथ सोसाइटी परिसर में ही रोज की तरह टहल रहे थे... इस घटना में तीनों शूटर CCTV में कैद हो गए थे...यही पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हुआ..
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार तीनों शूटर्स मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मौजूद थे. जानकारी लगने पर पुलिस बताई गई जगह पर पहुंची... जहां से बदमाश जैसे तैसे भाग खड़े हुए...लेकिन लगातार तीनों शूटर्स सुशील उर्फ गोलू, सूर्यकांत उर्फ शानू एवं आकाश उर्फ गटवा की सूचना पुलिस को मिल रही थी. इसी बीच पुलिस को उनकी लोकेशन शहर के मझोला थाना क्षेत्र में मिली...यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया...