BJP नेता आत्माराम तोमर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रिश्तेदार पर हत्या की आशंका

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 03:15 PM (IST)

बागपत: जिले के भाजपा नेता व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री आत्माराम की संदिग्ध परिस्थितियों  में उनके ही घर में बेड पर पड़ा शव मिला। मृतक के बड़े पुत्र डॉ प्रताप ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक के चेहरे पर चोट के निशान और नाक से खून बह रहा था। वहीं मृतक के बेटे ने पुत्रवधू के चाचा और उसके साथी बलराम को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि भाजपा नेता की हत्या  गैस एजेंसी के विवाद को लेकर की गई  है। फिलहाल पुलिस ने इस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
PunjabKesari
बता दें कि मामला जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरोल रोड का है। जहां पर उनके घर में ही उनका शव मिला। म‍ृतक के बेटे ने हत्या का शक रिश्तेदार पर जाताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि जिस पर शक जताया गया है, उसको पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static