बीच सड़क पर एसपी का पैर पकड़कर फूट फूटकर रोने लगा BJP नेता, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 02:06 PM (IST)

मिर्जापुरः सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के नेताओं को अभी तक आपने लोगों को हड़काते हुए या दबंगई करते हुए देखा होगा, लेकिन यूपी के मिर्जापुर में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें बीजेपी नेता फूट-फूट कर रो रहे हैं। इतना ही नहीं एसपी के पैर तक भी पकड़े हुए हैं।
PunjabKesari
दरअसल, मामला शहर कोतवाली इलाके के नीबी के पास का है। यहां पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान सांसद रामसकल के घर से लौट रहे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं काशी प्रांत के मंत्री अनिल सिंह के वाहन को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस द्वारा बरसात में कागजात भूल जाने की बात कहते हुए चालान काटने या वाहन सीज करने की बात कही गई। इस दौरान पुलिस के जवाब व व्यवहार से वह इतने मर्माहत हुए की सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।
PunjabKesari
इसी दौरान भाजपा नेता ने एसपी के पैर पकड़ लिए और कहा कि साहब मेरा सम्मान चला गया। अपने ही सरकार में इतनी बेइज्जती बर्दास्त नहीं हो रही है। इतना कहते ही अनिल सिंह फूट-फूट कर रोने लग पड़े। भाजपा नेता को मनाने में लगे पुलिस अधीक्षक ने उन्हें समझा बुझाकर सड़क से उठाया। जिसके बाद जाते जाते अनिल पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी भी दे गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static