कानपुर में भाजपा नेत्री की गलत इंजेक्शन लगने से मौत, निजी अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के साथ की बदसलूकी

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 02:07 AM (IST)

Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): कानपुर में एक बार फिर से कलयुग के भगवान हैवान बने हैं जहां कल्याणपुर थाना क्षेत्र में स्थित अशिर्या अस्पताल में इलाज के दौरान भाजपा नेत्री की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मामूली बीमारी के इलाज के लिए आई भाजपा नेत्री सुनीता शुक्ला को बिना उचित जांच के आईसीयू में भर्ती कर दिया गया और गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
PunjabKesari
भाजपा नेत्री सुनीता शुक्ला अपने पैर सुन्न होने की शिकायत लेकर अशिर्या अस्पताल पहुंची थीं। परिजनों के अनुसार, उन्हें मामूली इलाज की आवश्यकता थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने बिना किसी विस्तृत जांच के उन्हें आईसीयू में भर्ती कर लिया। आरोप है कि इस दौरान अस्पताल कर्मियों ने एक इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ देर बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने इस लापरवाही का विरोध किया तो अस्पताल कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की और जबरन अस्पताल से बाहर निकालने की कोशिश की।
PunjabKesari
इस घटना ने एक बार फिर कानपुर में निजी अस्पतालों की लापरवाही और मनमानी को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर भर में कई अस्पताल ऐसे हैं, जो मरीजों से मोटी रकम वसूलने के बाद भी उन्हें सही इलाज नहीं देते और कई बार उनकी जान तक चली जाती है। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और दोषियों को सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। परिजनो ने मामले में निष्पक्ष जांच और अस्पताल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static