BJP नेता की ''इनोवा'' ने तोड़ा Red Signal, गाड़ी में मारी टक्कर और मालिक को पीटा, बीच सड़क पर दिखाई दबंगई ; CCTV में कैद हुई घटना

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 05:14 PM (IST)

आगरा : यूपी के आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित टीडीआई मॉल चौराहे पर रविवार को एक एक्सीडेंट हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘शहर अध्यक्ष’ लिखी एक इनोवा गाड़ी ने रेड सिग्नल तोड़ते हुए सामने से आ रही एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। साथ ही गाड़ी में सवार लोगों ने कार मालिक को बीच सड़क पर घेरकर बेरहमी से पीटा और उसकी कार की चाबी भी छीन ली।

पुलिस ने कार्रवाई में की टाल-मटोल 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इनोवा में भाजपा नेता सवार थे। जिनके गनर और गुर्गों ने टक्कर के बाद कार मालिक को बीच सड़क पर पीट दिया। साथ ही कार मालिक के साथ अभद्रता भी की। इस घटना को लेकर मौके पर मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता ने न सिर्फ पीड़ित को पीटा बल्कि अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए पीड़ित को सड़क किनारे खड़ा कर आधे घंटे तक उसे परेशान किया। बाद में आरोपी नेता ने चाबी सड़क पर फेंकी और वहां से फरार हो गया।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
लोगों का आरोप है कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की शुरुआती प्रतिक्रिया काफी धीमी रही। मारपीट और दबंगई की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाजपा नेता की दबंगई साफ तौर पर देखी जा सकती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static