लखीमपुर खीरी: धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को बेकाबू कार ने रौंदा, गुस्साए किसानों ने कई गाड़ियों को फूंका

punjabkesari.in Sunday, Oct 03, 2021 - 05:14 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में रविवार को धरने पर बैठे किसानों को एक कार ने कुचल दिया। इस हादसे में तीन से चार किसानों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अपनी मांगों को लेकर धरने पर किसान डटे हुए थे। सूत्रों की मानें तो भाजपा नेता के बेटे की गाई बताई जा रही है। फिलहाल घटना से गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। घटना पर भरी पुलिस मौजूद कर  रहे हैं। 



बता दें कि जिले के निघासन क्षेत्र में आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दौरा था। बताया जा रहा है कि किसानों ने आज विरोध करने का ऐलान किया था। इसी समय कार ने तीन किसानों को रौंद दिया। जिससे गुस्साए किसानों तीन चार गाडियों को आग के हवाले कर दिया। वहीं भाजपा नेताओं को आरोप है कि धरना प्रदर्शन की आड़ में अराजक्तों ने घटना को अंजाम दिया है। 

Content Writer

Ramkesh