''अयोध्या में नहीं बनेगी मस्जिद, मुसलमान छोड़ दें जिला...'', BJP नेता विनय कटियार ने दिया बड़ा और विवादित बयान, कहा- वे गोंडा या बस्ती चले जाएं

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 04:26 PM (IST)

लखनऊ : राम मंदिर आंदोलन से जुड़े नेता और पूर्व सांसद विनय कटियार ने प्रस्तावित धन्नीपुर मस्जिद को लेकर बड़ा और विवादित बयान देते हुए कहा कि अयोध्या में किसी भी हाल में मस्जिद नहीं बनने दी जाएगी और मुसलमानों को जिला छोड़ना होगा। बीजेपी नेता ने यह बयान तब दिया जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे धन्नीपुर मस्जिद के प्लान पर स्थानीय प्राधिकरण द्वारा एनओसी लंबित होने के कारण आपत्ति जताने पर सवाल पूछा गया। बता दें कि स्थानीय प्रशासन की आपत्तियों और बीजेपी नेता की इस टिप्पणी से यह मुद्दा और गरमा गया है। 

उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद के बदले या किसी और मस्जिद का निर्माण अयोध्या में नहीं होने दिया जाएगा। मुसलमान यहां रहने का हक नहीं रखते। हम किसी भी कीमत पर उन्हें अयोध्या से बाहर करेंगे और उसके बाद बड़ी धूमधाम से दिवाली मनाएंगे। 

'गोंडा या बस्ती चले जाएं'
बीजेपी नेता विनय कटियार ने आगे कहा कि हम धन्नीपुर मस्जिद को नहीं जानते हैं। वहां कुछ बनने वाला नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि अयोध्या में मस्जिद बनवाने वाले सरयू पार चले जाएं। गोंडा या बस्ती में जाकर अपना आशियाना बसा लें। अयोध्या राम की नगरी है। यहां सिर्फ राम को पूजने वाले रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static