BJP नेता विनय कटियार को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 02:40 PM (IST)

नई दिल्लीः बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके चलते उन्होंने पुलिस में शिकायत की है। धमकी में आरोपी ने कटियार के साथ अभद्रता भी की। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

शिकायत में विनय कटियार ने बताया कि उन्हें बुधवार रात को उस समय यह फोन आया, जब वह नॉर्थ एवेन्यू के अपने फ्लैट में थे। कटियार ने कहा, 'फोन करने वाले ने मुझसे पूछा कि क्या मैं विनय कटियार बोल रहा हूं, जब मैंने कहा कि हां, तो फोन करने वाले ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया। उसने कहा कि तुम कब तक खुद को बचाओगे, तुम्हारे पास कुछ ही दिन बचे हैं और हम तुमको मार देंगे।'

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static