भाजपा नेता विवेक प्रेमी गिरफ्तार, हत्या की कोशिश के आरोप में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, बोले- मुकदमे झूठे...लड़ाई जारी रहेगी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 07:21 PM (IST)

शामली (पंकज मलिक) : यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में हत्या के प्रयास और दंगा करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शामली जिला इकाई के सचिव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने बुधवार को बताया कि मंदिर प्रबंधन द्वारा योगी करणनाथ के माध्यम से दर्ज कराई गई। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि भाजपा नेता विवेक प्रेमी और उसके साथियों ने पिछली 11 मार्च को शामली में उन पर हमला किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। 

मोरे ने बताया कि इस मामले में विवेक प्रेमी सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रेमी को मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच, शामली में व्यापारियों ने प्रेमी की गिरफ्तारी के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है और बुधवार को धरना दिया। पुलिस के अनुसार, यह विवाद तब शुरू हुआ जब मंदिर प्रबंधन ने मंदिर से संबंधित कुछ दुकानें खाली करा दीं। प्रेमी के नेतृत्व में दुकानदारों ने इसका विरोध किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static